नमस्कार
सभी लेखक / पाठक
साहित्यप्रीत का पुन : प्रकाशन बहुत जल्द फिर से नई शुरुआत के साथ की जाएगी . तकनीकी खराबी के कारण यह साइट फरवरी 2021 से ही बंद हो गई थी . आर्थिक मदद न होना भी दूसरा कारण रहा है . बहुत कोशिश करने के बावजूद भी पिछले एक साल का सारा डाटा लगभग चार सौ लेखक, दो हजार तक उनकी रचनाएँ, लगभग चालीस हजार पाठक और पूरे एक वर्ष अप्रैल 2020 से मेरे रात – दिन की मेहनत एक क्षण में डिलीट हो गई जिससे पूरी साइट ही बंद हो गई . आप सभी का सहयोग अपेक्षित है . धन्यवाद !
नीतू