हिन्दी के यशस्वी साहित्यकार सह सुप्रसिद्ध समालोचक श्री जितेन्द्र कुमार जी की सद्दः प्रकाशित पुस्तक अग्निपक्षी, कहानी संग्रह का अनौपचारिक लोकार्पण समारोह उनके आवास पर आयोजित किया गया, जिसमे मुझे भी शामिल होने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
इस कोरोना काल में आदरणीय सर की नई पुस्तक का प्रकाशित होना एक बहुत सुन्दर उपलब्धि है। इस पुस्तक मे दस कहानियाँ है जो समसामयिक विभिन्न विषयों पर लिखी गई हैं। मैं आदरणीय जितेन्द्र सर को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए लेखक और लेखनी को सादर प्रणाम करती हूं।
-डॉ किरण कुमारी