हरियाणा भवन सभागार ( नई दिल्ली ) 15 सितम्बर
राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति और दिल्ली पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रौद्योगिकी-क्रांति के नए दौर में हिंदी पत्रकारिता: चुनौतियाँ व अवसर विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार अच्युतानंद मिश्र, हिन्द मजदूर सभा के महासचिव हरभजन सिंह सिद्धू, पत्रकार उमेश्वर कुमार, एनयूजे महासचिव सुरेश शर्मा, एनयूजे स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन के अध्यक्ष अशोक मलिक, गांधी स्मृति दर्शन समिति के कार्यक्रम अधिकारी डॉ वेदाभ्यास कुंडू, वरिष्ठ पत्रकार विचित्रा शर्मा और अमरनाथ झा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने विचार रखे।
साथ ही साझा काव्य संग्रह ‘चमन – चमन के फूल’ का भव्य विमोचन किया गया ।
विमोचन में काव्य संग्रह के प्रकाशक तिवारी जी, वितरक और मैगबुक के संपादक शंभु सुमन उपस्तिथ रहे ।
उभरती हुई कवयित्री अम्बालिका ‘फूल’ भी शामिल हुई ।
सभी पत्रकारों और अधिकारियों ने चमन – चमन के फूल काव्य संग्रह की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा संपादक नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’ के काव्य चयन की भूरि भूरि सरहाना की ।