Spread the love

 

 

भविष्य में हमारी कुछ योजनाएं हैं जो नीचे दी जा रही हैं . आप सभी का साथ और सहयोग मिला तो बहुत जल्द साहित्यप्रीत पत्रिका के रूप में भी आप के हाथों में आएगा . साथ ही साहित्यप्रीत पब्लिकेशन के तहत आपकी पुस्तकों को भी प्रकाशित की जाएगी .

साहित्यप्रीत चेरिटेबल ट्रस्ट

साहित्यप्रीत साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था ( S 5 )

संस्था का उद्देश्य

साहित्यिक

# साहित्य को समाज से जोड़ने की मुहिम . सभी के अंदर ( खासकर छोटे बच्चों में कथा – कविता के द्वारा उनका सर्वांगीण विकास करना )  लिखने – पढ़ने को उत्सुकता जगाना .

# वरिष्ठ के साथ नवांकुर को उचित मंच प्रदान करना .

 # आर्थिक पक्ष से कमजोर रचनाकार को उसकी पुस्तक प्रकाशित करने में सहायता करना .

# बीमार रचनाकार को आर्थिक मदद देना इलाज में सहायता करना .

# साहित्यप्रीत पब्लिकेशन के जरिए लेखकों की पुस्तक प्रकाशित करना और उचित रायल्टी देना .

# पत्रिका साहित्यप्रीत का प्रकाशन करना .

# समय – समय पर लेखन प्रतियोगिता कर एक अच्छे लेखक की पहचान दुनिया से कराना .

# प्रतिवर्ष अच्छी पुस्तकों को पुरस्कृत करना .

# प्रतिवर्ष देश के वरिष्ठ और नवोदित लेखकों को सम्मानित – पुरस्कृत करना .

# संस्था की तरफ से प्रतिवर्ष समाज में अच्छे काम कर रहे हर क्षेत्र जैसे डॉक्टर, पुलिस, वकील, सफाई कर्मी, नर्स, पत्रकार, बहादुर और ईमानदार व्यक्ति आदि को सम्मानित – पुरस्कृत करना .

समाजिक –

# गरीब लड़कियों का मान – आदर के साथ विवाह करवाना .

 # गरीब बच्चों के लिए स्कूल खोलना .

# आर्थिक पक्ष से कमजोर व्यक्तियों को रोजगार के लिए व्यवस्था करना .

# गरीब  या निराश्रित महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने में सहायता करना .

# पीड़ित लड़कियों – महिलाओं को उनका हक दिलवाना .

# सरकार की योजनाओं को गरीब और वंचितों तक पहुँचाने में मदद करना .

# बीमार बच्चे, स्त्री या पुरुष को उचित इलाज करवाने में सहायता करना .

खासकर छोटे बच्चों के दिल में छेद बीमारी का सही इलाज करवाकर उन्हें स्वस्थ करवाना .

# ब्रेन डेड इंसान को अंगदान के लिए प्रेरित करना . मरणोपरानत इंसान की आँखों को उनके परिवार द्वारा दान दिलवाने में प्रेरित और मदद करना .

# जरूरतमंद रक्तदाता को रक्त मुहैया करवाने में ब्लड बैंक से मदद करवाना .

# दबंगों द्वारा गरीब इंसानों की जमीन हड़पने पर उचित कार्यवाही करना .

# चंद डॉक्टरों द्वारा मरीज को लुटने पर ठोस कदम उठाना .

सांस्कृतिक

देश की एकता और अखंडता के लिए प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी और 15 अगस्त को बच्चों द्वारा नाट्य कला का आयोजन . शहीद वीरों के परिवार को सम्मानित करना . शहीद वीर के बारे में बच्चों को सम्पूर्ण जानकारी देकर उनके कोमल हृदय में देश प्रेम जगाना .

समय समय पर कवि सम्मेलन, कहानी पाठ, नाटक, सत्संग, विशेष दिवस पर बच्चों द्वारा गायन, वादन, अभिनय आदि का कार्यक्रम करवाना तथा उन्हें पुरस्कृत करना ..   

( इन सभी कार्यों के लिए आप सभी महानुभाओं के द्वारा मदद और सहयोग की अपेक्षा है )

Leave a Reply

Your email address will not be published.