Spread the love

 

 

बिहार के लिए यह बहुत ख़ुशी का क्षण है कि गिनीज बुक ऑफ़ वल्ड रिकार्ड में बिहार का नाम दर्ज हुआ है । 23 अप्रैल 2022 को बाबू वीर कुँवर सिंह के विजयोत्सव पर उनकी जन्मस्थली जगदीशपुर, दुलौर ( बिहार ) में एक साथ 78031 ( अठहतर हजार एकतीस, दैनिक जागरण से प्राप्त संख्या के आधार पर ) लोगों ने तिरंगा झण्डा लहराकर एक कृतिमान बनाया । विजयोत्सव के मुख्य अतिथि माननीय गृहमंत्री अमित शाह थे। उनके नेतृत्व में राष्ट गान की धुन पर लाखों लोगों ने अपने आन, बान और शान के प्रतीक तिरंगा झण्डा लहराकर यह विश्व रिकार्ड बनाया है ।

ज्ञात हो कि गिनीज बुक की टीम को पहले ही केन्द्रीय कला एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से यहाँ रिकार्ड बनाने की जानकारी दे दी गई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी छह सदस्यीय टीम को यहाँ पूरी प्रक्रिया को देखने के लिए भेजा था । पारदर्शी तरीके से तिरंगा लहराने की संख्या की पुष्टि करने के लिए गुड़गांव की आईटी टेक सायल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को गणना की जिम्मेदारी दी गई थी ।

विश्व रिकार्ड के लिए तय मानक के तहत सभा स्थल की पूरी घेराबंदी की गई थी और चारों ओर बने पचास प्रवेश द्वार से ही लोगों की इंट्री कराई जा रही थी । गेट के पहले ही लोगों के हाथ में क्यूआर कोड बने रिस्ट बैंड लगाए गए । गेट पर इंट्री प्वाइंट पर इस क्यूआर कोड को स्कैन किया जा रहा था । इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही थी ।  आईटी कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञ अभय कृष्णा सिंह ने बताया कि दोपहर एक से दो बजे तक सर्वर एक्टिव रखा गया । इस दौरान अंदर प्रवेश करने वालों की संख्या दर्ज हुई । राष्ट गान के बाद अमित शाह के भाषण के दौरान लोग तिरंगा लहराते रहें ।

बहुत लोगों ने बिना रजिस्ट्रेशन कराएं ही झण्डा लहराते रहे, इसलिए उनकी संख्या दर्ज नहीं की गई ।

56618 झंडे लहराने का रिकार्ड लाहौर में 2014 में पाकिस्तान ने बनाया था।

पाकिस्तान के रिकार्ड को तोड़ने के लिए भारत का बच्चा – बच्चा जोश से भर हुआ था और पूरे भारतीयों ने आन, बान और शान से यह रिकार्ड बिहार के जगदीशपुर में तोड़ दिया ।

  • प्रस्तुति
  • – नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

satta king gali