– मुहम्मद आसिफ अली
बहर – 1222 1222 1222 1222
अगर है प्यार मुझसे तो बताना भी ज़रूरी है
दिया है हुस्न मौला ने दिखाना भी ज़रूरी है
इशारा तो करो मुझको कभी अपनी निगाहों से
अगर है इश्क़ मुझसे तो जताना भी ज़रूरी है
अगर कर ले सभी ये काम झगड़ा हो नहीं सकता
ख़ता कोई नज़र आए छुपाना भी ज़रूरी है
अगर टूटे कभी रिश्ता तुम्हारी हरकतों से जब
पड़े कदमों में जाकर फिर मनाना भी ज़रूरी है
कभी मज़लूम आ जाए तुम्हारे सामने तो फिर
उसे अब पेट भर कर के खिलाना भी ज़रूरी है
अगर रोता नज़र आए कभी मस्जिद या मंदिर में
बड़े ही प्यार से उसको हँसाना भी ज़रूरी है
किसी का ग़म उठाना हाँ चुनौती है
बहर – 1222 1222 1222
किसी का ग़म उठाना हाँ चुनौती है
किसी को अब हँसाना हाँ चुनौती है
अड़ा है इस सज़ा के सामने सच भी
मगर हरकत बताना हाँ चुनौती है
तू ने बेची हज़ारों ज़िंदगी हो पर
तुझे झूठा फँसाना हाँ चुनौती है
सर-ए-बाज़ार तुझको मैं झुकाऊँगा
यहाँ तुझको झुकाना हाँ चुनौती है
नज़र से तो तेरी कोई बचा ही क्या
यहाँ कुछ भी छिपाना हाँ चुनौती है
अना तेरी यहाँ सब को सजा देगी
तेरी आदत हटाना हाँ चुनौती है
बता क्या क्या सभी को बोलना है अब
वहाँ उनको बताना हाँ चुनौती है
बुना है ख़ुद पिटारा साँप का उसने
नशा उसका मिटाना हाँ चुनौती है
कि तेरे सामने ‘आसिफ’ ज़माना है
यहाँ उसको सताना हाँ चुनौती है
———————————————————-
हाल है दिल का जो क्या बताएँ तुझे
बहर – 212 212 212 212
हाल है दिल का जो क्या बताएँ तुझे
शाम में भी फ़ना की तरह हम जिए
आज रुख़्सत तिरे साथ की रात है
चल पड़े आज तन्हा फ़ज़ा हम लिए
दूर होने लगा ये नशा और भी
चल पड़े आज ख़्वाब-ए-सहर हम लिए
रास्ता हो यहाँ और साहिल वहाँ
फिर चलेंगे रवा में असर हम लिए
बात करने जहाँ आज ‘आसिफ़’ मिले
हाल लेकर चले कुछ पहर हम लिए
———————————————-
वफ़ा का बिल चुकाना भी नहीं आता
बहर – 1222 1222 1222
वफ़ा का बिल चुकाना भी नहीं आता
ख़फ़ा से दिल लगाना भी नहीं आता
दिया था घाव तूने ख़ास जिस दिल पर
निशाँ उसका दिखाना भी नहीं आता
मकाँ अच्छा नहीं था पर बना मेरा
ज़माने को भगाना भी नहीं आता
मिला कैसे तुझे हर फ़न बता मुझको
मुझसे सुनना सुनाना भी नहीं आता
ज़मीं पर बैठकर अच्छा हँसाते थे
मगर अब ग़म उठाना भी नहीं आता
बदलते आज की ख़ातिर बदलते हम
सदी में सन बढ़ाना भी नहीं आता
जिसे तुम क़त्ल करने रोज जाते हो
हमें उसको बचाना भी नहीं आता
ख़िज़ाँ के ज़ख़्म भरते भी नहीं जल्दी
हमें मरहम लगाना भी नहीं आता
किसे हमको बचाना है बता दो तुम
दवा सबको खिलाना भी नहीं आता
किनारे पे समंदर के रवाँ लहरें
बिखरता दिल उठाना भी नहीं आता
सदाएँ गूँजती आमान में तेरी
हमें क़िस्सा सुनाना भी नहीं आता
बता ‘आसिफ़’ हमारी शायरी का तुक
लिखा मक़्ता मिटाना भी नहीं आता
ज़िन्दगी से मुझे गिला ही नहीं
बहर – 2122 1212 22 (112)
ज़िन्दगी से मुझे गिला ही नहीं
रोग ऐसा लगा दवा ही नहीं
क्या करूँ ज़िन्दगी का बिन तेरे
साँस लेने में अब मज़ा ही नहीं
दोष भँवरों पे सब लगाएंगें
फूल गुलशन में जब खिला ही नहीं
कौन किसको मिले ख़ुदा जाने
मेरा होकर भी तू मिला ही नहीं
मेरी आँखों में एक दरिया था
तेरे जाने पे वो रुका ही नहीं
यूँ मोहब्बत में निखरता है कहाँ दीवाना
बहर – 2122 2122 2122 22
यूँ मोहब्बत में निखरता है कहाँ दीवाना
शख़्स हर कोई वफ़ा पाकर बिखर जाता है
———————————————————–
तुम आवाज़ हो मेरी इक संसार हो मेरा
बहर – 222 1222 222 1222
तुम आवाज़ हो मेरी इक संसार हो मेरा
मैं भटका परिंदा हूँ तुम हंजार हो मेरा
———————————————————
दिल हमारा आपका जब हो गया
बहर – 2122 2122 212
दिल हमारा आपका जब हो गया
कोना-कोना बाग सा तब हो गया
पंछियों से दोस्ती होने लगी
सोचते हैं, मन गगन कब हो गया
—————————————————-
ख़्वाब को साथ मिलकर सजाने लगे
बहर – 212 212 212 212
ख़्वाब को साथ मिलकर सजाने लगे
घर कहीं इस तरह हम बसाने लगे
कर दिया है ख़फ़ा इस तरह से हमें
मान हम थे गए फिर मनाने लगे
From – Kashipur, Uttarakhand, India
Website – https://authorasifkhan.blogspot.com/
वाह बहुत खूब