– अलका मित्तल
ग़ज़ल 🥀
यकीनन वो भी समझेगा बनेगी बात सावन में
जिगर में आज उमड़े हैं बहुत जज़्बात सावन में
🥀
करो हमसे कभी जानम मुहब्बत प्यार की बातें
बना दें इसको मिलकर हम सुहानी रात सावन में
🥀
इसी उम्मीद पे ये दिन गुज़ारे हैं सनम मैंने
बदल जायें कभी शायद मेरे हालात सावन में
🥀
मिटायेंगे हरिक दूरी खिलायेंगे कमल दिल का
करेंगे प्यार की ही बात हम दिन रात सावन में
🥀
पड़े हैं खेत सब सूखे नहीं आसार अब कोई
बड़ी उम्मीद थी होगी बहुत बरसात सावन में
🥀
चलो ‘अलका’ चले हम भी वहीं पर खूब भीगेंगे
जहाँ देगें सनम हमको कोई सौगात सावन में
❤️❤️💕💕💕💕💕❤️❤️
– मेरठ
बहुत बहुत खूब