– गिरेन्द्रसिंह भदौरिया “प्राण”
आग पी तो गया अब पचा कर बता।
और फिर जिन्दगी को बचा कर बता।।
दी सभी को अगर नौकरी तो सुनो ,
मैं कहाँ का हुआ यार चाकर बता।।
हाथ मेंहदी से रचना करिश्मा नहीं,
नीम की पत्तियों से रचाकर बता।।
पेड़ – पौधे झुकाना अलग बात है ,
पत्थरों की अकड़ को लचाकर बता।।
उँगलियों पर नचाता रहा देश को,
एक पुतली खुले में नचा कर बता।।
दूसरों को कुदाता रहा आग में ,
आज तू ये करिश्मा चचा कर बता।।
– “वृत्तायन” 957, स्कीम नं. 51
इन्दौर पिन- 452006 म.प्र.
Email [email protected]
मो.9424044284/6265196070