Spread the love

 

 

मथुरा 24 अप्रैल 2022:

प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री और मथुरा-वृन्दावन क्षेत्र की सांसद माननीया हेमामालिनी जी ने डा.दिनेश पाठक ‘शशि’ की पुस्तक -‘ सत्य का बोध ’ लघुकथा संग्रह तथा अंग्रेज़ी बाल कहानी संग्रह “थैंक्यू मैम” का लोकार्पण किया।

144 पृष्ठीय लघुकथा संग्रह सत्य का बोध में जीवन के यथार्थ को उद्घाटित करने वाली उत्कृष्ट लघुकथाएं समाहित की गई हैं तो बाल कहानी संग्रह – “थैंक्यू मैम” में डॉ. दिनेश पाठक शशि द्वारा लिखी बच्चों का मनोरंजन एवं खेल खेल में ज्ञान वर्धन करने वाली 6 अंग्रेजी बाल कहानियाँ  समाहित की गई हैं। दोनों पुस्तकों के आवरण आकर्षक एवं मनोहारी हैं जो सक्षम पाठक द्वारा बनाये गये हैं। लोकार्पण समारोह में उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रमाशंकर पाण्डेय जी, श्री देवीप्रसाद गौड़ तथा पी आर ओ सेंट फ्रांसिस स्कूल मथुरा ने पुस्तकों को अति महत्वपूर्ण पुस्तकें बताया तो सांसद महोदया के प्रतिनिधि श्री जनार्दन शर्मा जी ने पुस्तकों की प्रशंसा करते हुए डॉ. दिनेश पाठक शशि को बधाई दी । सक्षम ने पुस्तक को बहुत पसंद किया।

 

इससे पूर्व डा.दिनेश पाठक ‘शशि’ की हिन्दी साहित्य की कहानी, बाल कहानी, व्यंग्य, लघुकथा, बाल उपन्यास एवं समालोचना, निबन्ध और नाटक आदि विविध विधाओं की 33 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

सन् 2009 में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर भीमराव अम्बेडकर विश्व विद्यालय आगरा से शोध किया जा चुका है। इतना ही नहीं उनकी कई बाल कहानियाँ कक्षा-1, 2 एवं कक्षा -6 के हिन्दी पाठ्यक्रम में भी पढ़ाई जा रही हैं तो उनकी बाल कहानी – ‘‘भूल’’ पर शार्ट फिल्म का भी निर्माण हो चुका है।

भारत सरकार के प्रेमचंद पुरस्कार और लालबहादुरस्त्री पुरस्कार, उत्तर प्रदेश सरकार के अमृतलाल नागर बाल कथा सम्मान और श्रीधर पाठक-नामित पुरस्कार सहित तीन दर्जन से अधिक बार पुरस्कृत होने वाले साहित्यकार डा.दिनेश पाठक “शशि’ रेल विभाग से सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद से सन् 2017 में सेवानिवृत्त हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.