Spread the love
हिन्दी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों को मिला “हिन्दी श्रेष्ठ सम्मान”*
*प्रदेश में पहली बार हुआ ऐसा आयोजन*
        नारायणी साहित्यिक संस्थान द्वारा मोती बाग के पास स्थित सालेम इंग्लिश स्कूल के सभागार में हिन्दी दिवस के उपलक्ष में आज 12 सितंबर को उन छात्रों को “हिन्दी श्रेष्ठ सम्मान” से सम्मानित किया गया जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2021 – 22 में दसवीं कक्षा में अपनी शाला में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए थे।
     संस्थान की डॉ. मृणालिका ओझा ने बताया कि शहर ही नहीं प्रदेश में ऐसा आयोजन पहली बार होने के कारण कार्यक्रम में उपस्थित होने को लेकर छात्रों सहित शिक्षकों एवं पालकों में भारी उत्साह रहा।
       कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि प्राचार्य श्री वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. स्नेहलता पाठक,  श्री लक्ष्मीनारायण लाहोटी, डॉ. मंजुलता श्रीवास्तव एवं श्री छबिलाल सोनी ने हिन्दी के प्रति रूचि को लेकर छात्रों की न केवल प्रशंसा की अपितु उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
      इस अवसर पर श्री शौर्यसिंह ठाकुर,  श्री आदित्य चौरसिया, कु.आयुषी सोनी, कुमारी दुर्गा यादव, कुमारी खुशी देवांगन, श्री अंजनेय पाण्डे,  कुमारी सुनयना साहू, कुमारी गायत्री साहू, श्री कुणाल सिंह राजपूत, कुमारी नंदिनी, कुमारी रागनी यादव, श्री रामकुमार छांटा, श्री वासुदेव कन्नौजे, कुमारी गोल्डी हियाल, श्री विशाल गौड, कुमारी भूमिका सपहा, श्री ऐश्वर्य साहू, कुमारी शुभांगी विश्वकर्मा, श्री पुलकित साहू एवं कुमारी सोनम देवांगन को “हिन्दी श्रेष्ठ सम्मान” से सम्मानित किया गया।
     कार्यक्रम का संचालन उर्मिला देवी ‘उर्मी’ ने किया एवं राजेन्द्र ओझा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
– प्रस्तुति
राजेन्द्र ओझा
नारायणी साहित्यिक संस्थान
9575467733
8770391717

Leave a Reply

Your email address will not be published.

satta king gali