Spread the love

 

 

– डा. सुनीता सिंह ‘सुधा’

गीत

आर-पार की साँसें भी अब
फँसी हुईं मझधारों में ।
ज्वार मचलता है मानस तक
घिरी हुई प्रतिकारों में ।।

हाथ लिए हथियार खड़े हैं
काट रहे नित नेह सभी ।
करुणा से है अंतर विचलित
मुक्ति न पाती देह कभी ।।
कोण-कोण में भरता संशय
मन भटका अँधियारों में ।
आर-पार की साँसें…….।।

शैवालों- सा सिहरता रहा है
बैरागी ये अंतर्मन ।
दीवारों तक हैं रेखांकित
तना सिर्फ बाहर से तन ।।
हैं उदास उत्सव की गलिया
जलती नित अंगारों में ।
आर-पार की साँसें……..।।

भाग रहा है जंगल-जंगल
बेपरवाह हुआ बेघर ।
भ्रम जमकर बैठा अंतर् में
देह बनी अब सौदागर।।
घन अँधियारा बढ़ता जाता
उर के नित गलियारों में ।
आर-पार की साँसें……..।।

– वाराणसी
9671719238

Leave a Reply

Your email address will not be published.

satta king gali