–अद्रिका कुमार
लाल गुलाब उनको थे भाते
सब बच्चों के मन को भाते
दिख जाता जब रोता बच्चा
सड़क पे भूखा भूखा नंगा
चॉकलेट बिस्किट देकर उसको
गोद में लेकर लाड जताते
सब बच्चों को बहुत थे भाते
चाचा नेहरु वो कहलाते
हमसबके ओ प्यारे चाचा
सुन लो मेरी बात
भूख से रो रहे फिर बच्चे
आ जाओ न पास
चाचा आ जाओ न पास
- उम्र-६ वर्ष
बिहार